पूर्व CBI डायरेक्टर अश्विन कुमार ने की खुदकुशी, डिप्रेशन से जूझ रहे थे
पूर्व CBI डायरेक्टर अश्विन कुमार ने की खुदकुशी, डिप्रेशन से जूझ रहे थे
पूर्व सीबीआई चीफ और हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्विन कुमार ने बुधवार को खुदखुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने शिमला स्थित अपने घर में फांसी लगा ली है। बताया यह भी का रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया यह भी जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
बता दें कि अश्विन कुमार अगस्त 2006 से 2008 तक हिमाचल के डीजीपी पद पर रहे थे। उसके बाद उन्हें सीबीआई चीफ नियुक्त किया गया था। इस पद पर वे 2008 से 20 नवंबर 2010 तक रहे। इस दौरान अमित शाह को शोहराबुद्दीन शेख के फर्जी एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार किया था।
क्या लिखा था सुसाइड नोट पर
अश्विन कुमार का शव लटका हुआ था। पुलिस को घटना क्रम से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा था कि वे जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहे हैं।