बिहार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अचानक खराब हुई तबियत, सुबह ४ बजे पटना पारस हॉस्पिटल में हुए भर्ती
पटना : बिहार के पूर्व सीएम औऱ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज तड़के 4 बजे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल लालू अपने घर में संतुलन बिगड़ने के चलते गिर गए थे। उसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने स्वयं गाड़ी चलाकर लालू को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें कि लालू रविवार की शाम अपने आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके चलते उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। आवास पर ही उनके फैमिली डॉक्टर ने इलाज कर कच्चा प्लास्टर चढ़ा दिया और आराम करने की सलाह दी थी।
ये भी पढ़े :- कुल्लू में स्कूली बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, मौके पर 16 मासूमों की हुई मौत
बताया जा रहा है कि, गिरने के कारण लालू प्रसाद यादव के कंधे की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर आ गया था। लालू यादव को उनके छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद कार से अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें कि, लालू को किडनी में भी गंभीर समस्या है। वे फिलहाल पत्नी राबड़ी देवी(Rabri Devi) को आवंटित सरकारी आवास में रहते हैं। पूर्व सीएम के बीमार होने के कारण उनके दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भी इन दिनों यहीं रहते हैं।
ये भी पढ़े :-सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा पर की मौखिक टिप्पणी, कहा – उचित मंच पर मुद्दा उठाएगी सरकार…!
इधर, पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता राबड़ी देवी के निवास और पारस अस्पताल पहुंचे। और उनका हालचाल जाना। हालांकि लालू को प्राथमिक उपचार और आराम की सलाह के साथ घर भेज दिया गया था।