IndiaIndia - WorldTrending

राहुल गाँधी के सवालों का विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब, कहा – चीन के खिलाफ LAC पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती

नेशनल डेस्क :  अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प के बाद इस मुद्दे ने सियासी रुप अख्तियार कर लिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

लेकिन अब केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए चुप्पी तोड़ी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, चीनी आक्रामकता का जवाब देने के लिए एलएसी पर भारतीय सेना ने अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की है। कॉन्क्लेव में जयशंकर ने कहा, 2020 के बाद से एलएसी पर चीनी सैनिकों की संख्या बढ़ी है।

ये भी पढ़े :- खतरे में बसपा का भविष्य, जल्द छीन सकता है राष्ट्रीय दल का दर्जा …

उन्होंने विश्वास दिलाया कि, भारतीय सेना ने चीनी सीमा पर सैनिकों की बड़े स्तर पर तैनाती की है। चीन के किसी भी एकतरफा बदलाव की कोशिश का मुकाबला करने के लिए हमारी सेना तैनात है। वहीं चीन के मुद्दे को लेकर भारत सरकार भी गंभीर है और राहुल गांधी का दावा विश्वसनीय नहीं है।

गौरतलब है कि, राहुल गांधी ने कहा था कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात बहुत गंभीर हैं। हाल में जो हुआ, वह एक सिर्फ झड़प नहीं थी, बल्कि चीन पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर इस खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: