गर्मियों में चमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, मिलेगा मन चाहा ग्लो ..
अपने फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए हम कई पैंतरे अपनाते हैं। जिससे हमारा फेस हमेशा चमचमाता रहे, लेकिन जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू होता है उमस और बढ़ जाती है ऐसे में फेस का ग्लोइंन बना रहना काफी मुश्किल होता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिससे आपका फेस हमेशा ग्लोइंग बना रहेगा।
ये भी पढ़े :- हजारों पोषक तत्वों से भरपूर है प्याज, आज से शुरू करें सेवन, इन बीमारियों आपकों दिलाएगा निजात
ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल
विटामिन सी की ना होने दें कमी
मौसम के अनुसार अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना जरूरी है। यह ड्राई और ऑयली दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप पानी का सेवन अधिक करें साथ ही विटामिन सी वाले फलों को अपनी डाइट में शामिल करें।
ये भी पढ़े :- डायबिटीज के मरीज जरुर करें इन फलों का सेवन, नहीं होगी फिर कोई समस्या
वॉटर बेस्ट क्रीम है फायदेमंद
गर्मियों के मौसम में ऑयली क्रीम का सेवन ना करें। कोशिश करें वॉटर बेस्ट क्रीम, लाइट क्रीम फेस कर लगाने की इससे फेस का ग्लो लंबे समय तक बना रहता है।
ये भी पढ़े :- पपीता के साथ उसके बीज में भी छिपे है चमत्कारी गुण, जिसके सेवन आपको इन बीमारियों से मिलेगा निजात
दही का करें इस्तेमाल
आप दही की मदद से भी अपने स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। आप थोड़े दही से अपने फेस की मसाज करें। ये आपके चेहरे का निखार दिलवाने में काफी कारगर है।