सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तोते का फ्लर्टिंग वीडियो, इस अंदाज में किया प्यार का इजहार, देखे मजेदार Video…
यूँ तो तोता अपने रट्टूपाने के लिए हमेशा से ही जाना जाता रहा है। लेकिन जिस तोते की आज हम बात करने जा रहे है वो तोता रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है। जिसका वीडियों इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियों को देख सकते है। जिसमें एक तोता दूसरे तोते को बड़े प्यार से Kiss करता हुआ नजर आता है. यही नहीं, इसके बाद अंग्रेजी में वो जो कुछ भी कहता है, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरे रंग का एक तोता पीले रंग के तोते को रिझाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद हरे रंग का तोता अंग्रेजी में कहता है-हेलो…हे बेबी गर्ल. फिर दबे पांव जाकर बड़े प्यार से पीले तोते की चोंच पर Kiss कर लेता है। फिर अंग्रेजी में ही पूछता है- तुम क्या कर रही हो. मजेदार बात ये है कि तोता Kiss करने के बाद पीले वाले तोते को ‘थैंक्यू’ भी कहता है। यकीन मानिए, इस रोमांटिंग मिजाज तोते को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा।