गोवा कांग्रेस के पांच विधायक हुए गायब, जानिये क्या है पूरा मामला ?
गोवा : महाराष्ट्र(Maharashtra) में शिवसेना(Shiv Sena) को तो गोवा(Goa) में कांग्रेस को बीजेपी (BJP) ने झटका दिया है। दरअसल माइकल लोबो(Michael Lobo) समेत 5 विधायक लापता हैं। जिनके भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े :- kaali controversy : पीएम मोदी ने माँ काली को लेकर इशारों में किया टीएमसी पर कटाक्ष, कही ये बातें …
इधर लोबो के गायब होने पर कांग्रेस ने उनको गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया है। पार्टी ने उन पर और पूर्व सीएम दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री योगी ने किया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ, बोले- जागरूकता से नियंत्रण संभव
इसको लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा…
इधर, जीपीसीसी अध्यक्ष अमित पाटकर(Amit Patkar) ने कहा कि, हमने सीएलपी की तत्काल बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस के 5 विधायक मौजूद थे। जहां सीएलपी नेता को बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है। नए सीएलपी नेता की नियुक्ति आज सुबह तक होने की संभावना है। इसे स्पीकर को बता दिया जाएगा।