India - WorldTrending

हरियाणा हिंसा में अबतक पांच मौतें: नूंह में कर्फ्यू और इंटरनेट बंद, 70 लोग हिरासत में

नूंह के आसपास के नौ जिलों में धारा 144 लागू, चार जिलों में इंटरनेट बंद

रेवाड़ी: हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव जारी है। आज भी यहां ऐहतियातन कर्फ्यू जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जनपदों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं।

नूंह जिले से सटे गुरुग्राम, झज्‍जर, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी, पानीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है। इंटरनेट चार जिलों में बंद है। गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई। इसके अलावा रेवाड़ी के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने तोड़-फोड़ और मारपीट की।

44 FIR, 70 लोग हिरासत में

नूंह सहित इन क्षेत्रों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। आज कई जगह सुरक्षाबलों ने सुबह फ्लैग मार्च भी किया। राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 एफआईआर दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है।

हरियाणा में हिंसा का असर

नूंह, पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, फरीदाबाद, सोनीपत, महेंद्रगढ़ और पानीपत में धारा 144 लागू है।

नूंह और गुरुग्राम के कुछ हिंसाग्रस्त इलाकों में, फरीदाबाद और पलवल जिले में इंटरनेट और SMS सेवाएं बुधवार को भी बंद रहेंगी।

नूंह, पानीपत, पलवल जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, फरीदाबाद में स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है।

हरियाणा बोर्ड ने 1 और 2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं पूरे प्रदेश में आगामी आदेशों तक स्थगित कीं।

रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, यूपी के आगरा, अलीगढ़ और मथुरा की बसों का संचालन बंद कर दिया है।

हरियाणा में अब तक पांच लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन की मौत नूंह में, एक गुरुग्राम और एक की मौत अन्य जगह हुई। 100 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। प्रशासन हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: