
दिल्ली : छतरपुर में खुला दिव्यांगों के लिए पहला टीकाकरण केंद्र
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण कदम बताया जा रहा है ऐसे में टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की तैयारियां सरकार द्वारा की जा रही है इसी के चलते दिव्यांगों के लिए अलग टीकाकरण केंद्र छतरपुर में खोला गया मिली जानकारी की माने तो शुक्रवार को छतरपुर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में दिव्यांगों के लिए समर्पित एक कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए टीकाकरण केंद्र ( First vaccination center ) शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद

दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए नोटिस की मानें तो केंद्र पर फिलहाल 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के दिव्यांगों को टीका लग सकता है रविवार को छोड़कर हफ्ते में हर दिन सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक यह केंद्र खुला रहेगा वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति होने पर 18 से 44 साल के लोगों का भी टीकाकरण इस केंद्र में शुरू हो जाएगा जिसमें दिव्यांग आकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
क्या है नोटिस ?
दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि अंग दुखों को विकलांग पहचान पत्र के रूप में विकलांगता का प्रमाण पीडब्ल्यूडी आश्रय छात्रावास केंद्र में निवेश का प्रमाण या कोई अन्य प्रासंगिक पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र ले जाना होगा।विभाग ने अधिकारियों को गैर सरकारी संगठनों की एक जिलेवार सूची भी प्रदान की ताकि वे महामारी के दौरान भोजन, आश्रय, उपचार और अन्य आवश्यकताओं के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को सूचना और सेवाएं प्रदान करने के लिए संपर्क स्थापित कर सकें।