
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन को लेकर जद्दोजहद में लगे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी ने जेवर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र भाटी को जेवर विधानसभा का प्रभारी और प्रत्याशी घोषित किया है।
काफी समय से राजनीति में सक्रिय है नरेंद्र भाटी
आपको बता दें कि नरेंद्र भाटी काफी समय से और राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने शुरुआती राजनीतिक कैरियर अपने छात्र जीवन में रहकर किया इसके बाद उन्होंने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव के पद पर भी रहे। 2017 में बसपा में शामिल होने के बाद उन्हें आज पार्टी ने टिकट देकर नवादा।
जेवर विधानसभा में रहा है बसपा का दबदबा
आपको बता दें कि जेवर विधानसभा में बसपा का दबदबा रहा है। यहां से बसपा के विधायक तीन बार जीत चुके हैं जबकि लोकसभा में बसपा प्रत्याशी को यहां पर बढ़त मिली। इस बार बसपा ने यहां गुज्जर प्रत्याशी पर दांव खेला क्योंकि सम्राट मिहिर भोज प्रकरण से गुर्जर समुदाय में बीजेपी के प्रति काफी रोष है जिसके चलते बसपा इस मौके को भुनाना चाहती है।