
पाकिस्तान की जीत पर भारत में फूटे पटाखे, सहवाग ने लगाई फ़टकार
नई दिल्ली। दुबई में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस हार से हर एक भारतीय प्रशंसक बहुत ज्यादा दुःखी है। वही भारत के ही कुछ इलाकों में पाकिस्तान कि जीत का जश्न हो रहा है।
सहवाग में ट्वीट कर लिखी ये बात
इस बात के सामने आते ही इस बात पर गुस्साए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपना गुस्सा ट्विटर पर ट्वीट कर निकाला । वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि, “दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल (रविवार, 24 अक्टूबर) भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए थे। अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखे चलाने में क्या हर्ज है। ऐसा पाखंड़ (हिपोक्रेसी) क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।”
गौतम गंभीर का भी फूटा गुस्सा
इतना ही नहीं इस बात पर गौतम गम्भीर भी उन लोगो पर बरसे जो लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे थे । उन्होंने ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा , “जो लोग पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ रहे हैं वो भारतीय नहीं हो सकते। हमें अपनी टीम के साथ खड़ा होना चाहिए।”