
रक्सौल – नरकटियागंज रेलखंड पर चलती ट्रेन में लगी आग , जानिए क्या है आग लगने की वजह?
रक्सौल(पूर्वी चंपारण) : बिहार के रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड(Raxaul-Narkatiyaganj railway line) पर रविवार के तडके भेलाही स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल के पास चलती ट्रेन में आग लग गयी. ट्रेन में आग लगने की जानकारी होते ही ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा – तफरी का माहौल हो गया और यात्रियों ने उनमें चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया। ट्रेन में आग लगने की खबर सबसे पहले नजर गार्ड की पड़ी।
ये भी पढ़े :- नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय में इस तारीख से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन
इसके बाद चालक दल के सदस्यों को इसकी सूचना दी। स्टेशन करीब होने की वजह से ट्रेन की गति काफी कम थी। इसलिए ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। इसकी वजह से घबराए यात्री बोगियों से बाहर आ गए। इसके बाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। इसके बाद दमकलर्मियों को इसकी सूचना दी गई। अभी आग को काबू करने का प्रयास जारी है।
रविवार की सुबह 5.10 बजे ट्रेन नंबर 05541 रक्सौल से नरकटियागंज के लिए भाया सिकटा होकर निकली थी। भेलाही स्टेशन के करीब 39 नंबर पुल के पास गाद नदी के पास पहुंचते ही ट्रेन में अचानक से आग लग गयी । यह हादसा सुबह तकरीबन 5.30 बजे की है। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। अभी आग बुझाने का कार्य जारी है। भयंकर आग की वजह से इसको काबू करने में वक्त लग रहा है। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
ये भी पढ़े :- अमरावती हत्याकांड : पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, इस तारीख तक पुलिस हिरासत में रहेगे कैद
हादसे की जानकारी होते ही रक्सौल स्टेशन से अधिकारियों पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुका है। इंजन की आग से बोगी को बचाने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से बोगी को इंजन से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पहिया जाम होने के कारण कार्य में काफी परेशानी हो रही है। इधर घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इंजन में लगी आग को पहले गार्ड ने देखा। फिर इसकी सूचना चालक दल को दी। इसके बाद चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी। यात्री ट्रेन से उतर सुरक्षित जगह पर पहुंचने लगे हैं। फिलहाल दमकलकर्मियों के सहयोग से आग को बुझाने का कार्य चल रहा है।