
बुल्गारिया में चलती बस में लगी आग, 40 लोगों की मौके पर ही हुई मौत
बुल्गारिया। बीते मंगलवार दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय बुल्गारिया में सुबह दर्दनाक दुर्घटना हुई है । इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में 47 लोग बुरी तौर पर झुलस गए है । यह हादसा अचानक से चलती बस में आग लगने से हुआ है।हादसे में मरने वालों में 12 बच्चे भी है। बुरी तरह से झुलसे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव के लिए पुलिसकर्मी और दमकल विभाग पहुंचा। राहत व बचाव कर्मियों ने काफी मेहनत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया है।
अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोव ने बताया कि, ” हादसा आज तड़के 2 बजे के आसपास हुआ। मरने वाले ज्यादातर लोग उत्तरी मैसेडोनिया के रहने वाले थे। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। हालांकि, अभी तक बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते बस में अचानक से आग लग गई। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”