
MP के कांग्रेस MLA के खिलाफ FIR दर्ज, सरकारी कर्मियों से गाली गलौज करने का लगा आरोप !
MP के सेंधवा से कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्यारसीलाल रावत रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश में थे। वनविभाग कर्मचारियों के दखल देने पर उन्होंने गाली गलौज और मारपीट की कोशिश की। वरला पुलिस ने कांग्रेस MLA ग्यारसीलाल रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की शिकायत वरला रेंजर इदेश अचाले और गार्ड बद्रीलाल तड़ोले ने दी।
जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारियों ने रिज़र्व क्षेत्र में रेत का अवैध रूप से खनन होते देख लिया था। इसपर रेंजर और गार्ड ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया तो ग्यारसीलाल और मुकेश ड्राइवर ने उनके साथ गली गलौज शुरू कर दी। मामला बद से बदत्तर हो गया, ट्रेक्टर रोकने पर विधायक और विधायक के ड्राइवर ने रेंजर व गार्ड को पीटने की कोशिश की। रेंजर और गार्ड अपनी जान बचा कर भागे। विधायक के ड्राइवर मुकेश ने वनरक्षक को लात मारकर गिरा दिया जिससे गार्ड के बाये पैर में चोट आ गयी।
एसपी निमिष अग्रवाल के अनुसार ग्यारसीलाल और उनके ड्राइवर रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने की कोशिश में थे। दोनों पर शासकीय कार्य में दखल देने के लिए मुकदमा दर्ज हुआ है। विधायक ने भी एक आवेदन दर्ज किया है जिसकी जांच पड़ताल अभी जारी है। देर रात मामला सामने आने के कारण विधायक और अन्य लोगो की गिरफ्तारी नही हो पाई।