स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ‘Liger’ पोस्टर आउट, नए लुक में नजर आए विजय देवरकोंडा
आज देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। आजादी के इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़े :- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की MRI रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा, जानिए क्यों बिगड़ी थी तबियत
बता दें कि प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘लाइगर’ की एक नया पोस्टर रिवील किया है इस नए पोस्टर में विजय देवरकोंडा मस्कुलर बॉडी के साथ शर्टलैस नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह एक एथलीट की तरह तिरंगा ओढ़े दिख रहे हैं। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए चार्मी ने लिखा, ‘याद रखो, हम सभी भारतीय हैं और हम फाइटर्स या कहें सेनानी भी हैं…सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. #LIGER वर्ल्डवाइड रिलीज़ के 10 दिन और..’
आपको बताते चलें कि फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही है।