स्पोर्ट्स डेस्क: फीफा विश्व कप 2022 में स्पेन की टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 के बड़े अंतर से हराया। इस बड़ी जीत के साथ ही स्पेन के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल की राह आसान हो गई है। जीत के बाद स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिक ने कहा कि उनकी टीम गेंद को संभालने और फिनिशिंग में असाधारण थी।
Pakistan : शाहबाज सरकार का बड़ा फैसला, ले. जनरल असीम मुनीर होंगे नए आर्मी चीफ
टीम उसी अंदाज में खेली, जैसे कई साल से खेलती नजर आ रही है। वहीं, कोस्टा रिका के कोच सुआरेज ने कहा कि उनकी टीम का अटैक बैगद कमजोर था। इसी वजह से वह स्पेन के कोई चुनौती नहीं दे सके।