कीर्ति नगर के औद्योगिक क्षेत्र के तीन कारखानों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां बचाव कार्य को मिली सफलता
नई दिल्ली : दिल्ली के कीर्ति नगर(Kirti Nagar’s) औद्योगिक क्षेत्र (industrial area)) में तीन फैक्टरियों में आग लग गई। जहां सूचना मिलने पर दमकल की गाड़िया पहुंच गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान लाखों का नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह को घोषित किया “Bad Character”, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कही ये बात
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात लगभग 1.50 बजे कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तीन फैक्टरियों में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर 12 गाड़ियों को भेजा गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
ये भी पढ़े :- अवैध निर्माण को लेकर एक्शन में आयी बिहार सरकार, कैमूर में चलाया गया चलाया गया बुलडोजर
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
फायर ब्रिगेड(fire brigade) कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आद पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग कपड़े का बैग बनाने वाली कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग और प्रिंटिंग यूनिट में लगी थी। आग इतनी भयंकर और विकराल थी कि इसने अपने साथ लगती तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की तीनों कंपनियों को लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।