
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी भयंकर आग, हालात को काबू पाने के दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत जारी
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल(Safdarjung Hospital) में आग लग गई है, जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमलकर की गाड़िया बचाव कार्य के लिए पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, यह आग दिदल्ली में गुरु अगद नगर पूर्व के एक अस्पताल में लगी है। फिलहाल अभी मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद है।
ये भी पढ़े :- भारतीय सेना ने लिया टीवी कलाकार अमरीन भट की मौत का बदला, मुठभेड़ में 10 आतंकवादी को मार गिराया
दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को फौरन दी गयी जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहीं हैं. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. आग से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है.
ये भी पढ़े :- टनकरपुर में इस तारीख को उत्तर प्रदेश के सीएम करेंगे चुनावी रैली का उदघोष
दिल्ली के एक और अस्पताल में लगी आग
इधर, शुक्रवार की सुबह राजधानी दिल्ली में आग लगने की एक और घटना सामने आई. सफदरजंग अस्पताल के अलावा, गुरु अंगद नगर पूर्व के पास एक अस्पताल में आग लगने की खबर आयी, हालांकि, अग्निशमन विभाग की ओर से कहा गया कि आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.