उत्तराखंड की ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल जलकर राख…
रुद्रपुर : उत्तराखंड के जिला ऊधमिसंहनगर के सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। ब्रिटानिया कंपनी में यह शॉट सर्किट की वजह से लग गयी, जिसकी चपेट में आने से करोड़ो का माल जलकर राख हो गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों पहुंची। पांच घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़े :- आज नैनीताल दौरे पर जाएंगे सीएम धामी, मोदी @ 2.0 कार्यक्रम में होंगे शामिल
शनिवार रात करीब एक बजे सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में अचानक आग लग गई। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए।
ये भी पढ़े :- आज मन की बात का 92वां एपिसोड होगा प्रसारित, जानिए किन मुद्दों पर बात कर सकते है पीएम मोदी
दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने में तकरीबन 4 से 5 घंटे का समय लग गया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि ,”आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे है। ब्रिटानिया कंपनी में लगी आग के बाद रुद्रपुर और सिडकुल दमकल के वाहन पहुंच गए। जो आग पर काबू पाने में नाकाफी साबित हुए। इसके बाद आग की बढ़ती लपटों को देख सिडकुल की कंपनी अशोका, टाटा और हिंदुस्तान जिंक के साथ ही सितारगंज, गदरपुर, काशीपुर, जसपुर और हल्द्वानी से भी फायर की एक एक वाहन मंगवाए गए। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।