Trending

पटना के कंकड़बाग में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, देर रात तक चला रेस्क्यू आपरेशन

पटना : पटना के कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के पास आजाद नगर रोड नम्बर वन एफ में सोमवार को बड़ा अग्निकांड सामने आया है। बताया जा रहा है कि , यह आग सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे एक कबाड़ की दुकान से उठी और फिर इतनी भयंकर हो गयी की पास राजा उत्सव कम्युनिटी हाल को भी चपेट में ले लिया ।

 

अग्निकांड के दौरान तीन छोटे सिलेंडर के धमाके भी हुए। जिनकी वजह से आस पास के घर क्षतिग्रस्त हुए है। सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की छह यूनिट मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई।हालांकि, कबाड़ दुकान और कम्युनिटी हाल के अंदर बना पंडाल व फर्नीचर जलकर राख हो गया। रात लगभग एक बजे तक पूरी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर आफिसर साधना कुमारी ने बताया कि, “अग्निकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसमें कोई हताहत या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: