
बिहार में बेखौफ बदमाश, सुबह-सुबह व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख रुपये
मोतिहारी । बिहार के मोतिहारी के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जितना थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर गंडक कैनाल के पास शुक्रवार को तड़के कुछ बादमाशों ने एक व्यवसायी से लूटपाट को अंजाम दिया है। बादमाशों ने व्यवसायी से बाइक समेत डेढ़ लाख रुपये लूट लिए है।
व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद सीतामढ़ी के बैरगनिया के रहने वाले है। व्यवसायी छौड़ादानों से लहना वसूल कर घर जा रहा था। उसी वक्त कुछ बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। इस लूटपाट की घटना में तीन बदमाश शामिल थे। तीनो बदमाश बाइक पर सवार थे।
बादमाशों ने सुपर स्प्लेंडर के साथ डिक्की में रखे डेढ़ लाख नकद रुपये भी उड़ा ले गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। जितना के थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी श्यामबाबू प्रसाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी टीम छापेमारी में लगी है। सुबह सुबह घटना को देख सुनकर लोगों में भय व दहशत का माहौल है।