किसानों को अब किराये पर एग्री स्टार्टअप फार्मकार्ट (Agri startup Farmkart) कृषि उपकरणों को उपलब्ध कराएगी। इसने बुधवार को एक तकनीकी प्लेटफॉर्म rent4farm को लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि किसानों को सस्ते दामों में ‘रेंट4फार्म’ (rent4farm) उच्च गुणवत्ता वाली मशीनरी तथा उपकरण को किराए पर लेने में सहायता प्रदान करेगा।
मध्य प्रदेश के बड़वानी से इसकी शुरुआत हो गई है, जिसके अंतर्गत पहले फेज में फार्मकार्ट ने 100 वेरिफाइड उपकरण की आपूर्तिकर्ताओं के साथ भागीदारी की है। इन उपकरणों को किराये पर देना की शुरूआत भी कर दी है।
फार्मकार्ट के संस्थापक तथा सीईओ अतुल पाटीदार ने कहा कि ‘ इस साल जून में हमने रेंट4फार्म की शुरूआत की थी तथा काफी अच्छा रिस्पांस इस पर मिल रहा है। एक व्यापक क्षेत्र में अब हम अपनी सेवाओं को बढ़ा रहे हैं। इससे हम कम से कम 10,000 किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।’
फार्मकार्ट के संस्थापक तथा सीईओ अतुल पाटीदार ने कहा कि वर्ष 2021 के अंत हम मोबाइल एप्लिकेशन के साथ, 3,500 स्थानों के 20,000 किसानों तक सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखते हैं। मौजूदा समय में 1,00,000 से अधिक किसान फार्मकार्ट से जुड़े हुए हैं।
फार्मकार्ट के संस्थापक तथा सीईओ अतुल पाटीदार ने कहा कि मध्य प्रदेश के 3,500 गांवों में फार्मकार्ट के उत्पाद तथा सेवाएं उपलब्ध हैं। दूसरे भौगोलिक क्षेत्रों में भी कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। बड़वानी मध्यप्रदेश में फार्मकार्ट का मुख्य ऑफिस है। टोरंटो, कनाडा में इसकी रणनीतिक टीम (स्ट्रेटजी टीम) काम कर रही है।