प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, अनुदान राशि पर वितरित होंगे सोलर वाटर पंप कनेक्शन
रोहतक : हरियाणा के किसानों को प्रधानमन्त्री कुसुम योजना के तहत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार सौर ऊर्जा को बढाने के मकशद से काम कर रही है। इसके चलते सरकार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा खेती के लिए किसानों को अनुदान राशि के तौर पर सोलर वाटर पंप कनेक्शन का वितरण किया जाएगा। इस योजना के चलते 75 प्रतिशत अनुदान सहित 20 हजार सोलर पंप कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े :- दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल
ऐसे कर सकते है आवेदन ?
किसान सरल पोर्टल सरल हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पर पर सोलर पंप सेट लगवाने के लिए 23 अगस्त को 11 बजे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।खेती की सिंचाई केवल सूक्ष्म विधि अथवा पाइप लाइन के माध्यम से करने वाले किसान ही अनुदान सहित सोलर पंप सेट लगवाने के पात्र होंगे। आनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता शर्तें निर्धारित की गई है। इनमें परिवार पहचान पत्र, आवेदक के नाम पर बिजली पंप का कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी अथवा फर्द, खेत में सूक्ष्म सिंचाई या फिर पाइप लाइन स्थापित होनी चाहिए। इसका प्रमाण या पंप लगाने से पहले स्थापित कर लेने का शपथ पत्र और घोषणा-एवं-फर्म चयन पत्र (संलग्न) आदि शामिल है। किसान, गोशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय अथवा समूह आधारित सिंचाई समूह आवेदन के लिए पात्र हैं।
ये भी पढ़े :- राजधानी दिल्ली से पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव, बीमारी के बाद इस अंदाज में आए नजर …
”सरकार द्वारा अधिकृत कंपनी का चयन आवेदक द्वारा आनलाइन करना होगा। देय राशि आवेदन फार्म के साथ चालान में लिखे वर्चुअल बैंक खाता (जो सभी आवेदक का अलग-अलग होगा) में एनईएफटी या आरटीजीएस से आपके खाते से जमा होगी। इसके उपरांत ही सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर पेमेंट वेलीडेट करने के बाद आवेदन पूरा होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए स्थानीय जिला विकास भवन के प्रथम तल स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा संख्या 114-115 में संपर्क किया जा सकता है।”
महेंद्रपाल, अतिरिक्त उपायुक्त, रोहतक