
अनंतनाग में हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर निसार डार हुआ ढ़ेर
इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में आज (शनिवार) आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया है।
इधर, पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। जहां सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर दी। वहीं कश्मीर पुलिस ने बताया कि, ”अनंतनाग के सिरहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।”
कई हिस्सों में इंटरनेट बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों द्वारा गोलीबारी शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए अनंतनाग के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।