
किसानों के खून की जवाबदेही तय होनी चाहिए- वरुण गाँधी
लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई बनाया जा रहा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों को लेकर योगी सरकार को घिरते नजर आ रहे हैं इसी बीच एक बार फिर वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई बनाया जा रहा है। वरुण गांधी ने कहा जनक केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए।
पहले भी किसानों की लड़ाई लड़ चुके हैं वरुण गांधी
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सांसद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं और उनकी आवाज उठा चुके हैं। बता दें कि वरुण गांधी ने जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली में किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना था और उनके निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख से अवगत कराया था। इसके बाद मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत का वीडियो साझा करते हुए किसानों के दर्द को सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किया।
किसानों के खून की जवाबदेही तय होनी चाहिए
7 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में हुई हिंसा को लेकर एक वीडियो पोस्ट करते हुए गांधी ने लिखा या वीडियो बिल्कुल साफ है प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता। मासूम किसानों का जो खून बहा है उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और किसानों को न्याय मिलना चाहिए किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं।