
सीएम योगी की अध्यक्षता वाली बैठक में हुआ कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहे हैं वायरल
यूपी में फिल्मसिटी बनाने को लेकर मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में अनुपम खेर, परेश रावल, अशोक पंडित, नितिन देसाई, विवेक रंजन अग्निहोत्री, मनोज मुंतशिर, कैलाश खेर, सतीश कौशिक सौंदर्या रजनीकांत, उदित नारायण, अनूप जलोटा, मनोज जोशी और राजू श्रीवास्तव शामिल हुए थे साथ ही इन सब ने फिल्म सिटी को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किए।
वहीं मीटिंग के दौरान मशहूर सिंगर उदित नारायण ने सीएम योगी के लिए एक गाना गाया। यह गाना ‘लगान’ फिल्म के मितवा गाने का नया वर्जन था। उनका सीएम के लिए डेडिकेट किया गया ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/VisakhVimala/status/1308394794876633094?s=20
कहां बनेगा फिल्मसिटी
सीएम ऑफिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से एक घंटे की दूरी पर यानी यमुना एक्सप्रेस-वे के पास 1000 एकड़ की जमीन पर फिल्मसिटी बनाने का आदेश दिए गए है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा “भारतीय सिनेमा को मंच मिले यह समय की आवश्यकता है। इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। हमारे मन में भारतीयता होनी चाहिए, हमें इसे अपने से इतर नहीं रखना। इस भाव से काम करेंगे तो उत्तरप्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी।
Udit Narayan sings 'Mitwa' for UP CM Yogi Adityanath during a meeting, video goes viral [WATCH].https://t.co/6FJCbH9vGz
— TIMES NOW (@TimesNow) September 23, 2020
कंगना में भी दिया समर्थन
बॉलीवुड और माफिया को लेकर बढ़चढ़ कर आवाज उठाने वाली कंगना रनौत का बयान सामने आया है उन्होंने कहा की बॉलीवुड के दबदबे को कम करना चाहिए फिल्म इंडस्ट्री बननी चाहिए। जिसमें अलग – अलग फिल्मसिटी बननी चाहिए।