![](/wp-content/uploads/2022/07/5b73609e-ac46-45f6-8309-2780af2c7a18.jpg)
कर्नाटक के हुबली में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर हुई बेरहमी से हत्या, आशीर्वाद लेने के बहाने पहुंचे थे हत्यारे
हुबली : कर्नाटक(Karnataka) के हुबली में सरल वास्तु के नाम से प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर(astrologer chandrashekhar) की आज निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी आशीर्वाद लेने के आए थे।
ये भी पढ़े :- बारिश के बिगड़े हालात को देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर लगाई गई रोक, दर्शन के लिए 7वां जत्था हुआ रवाना
जानकारी के मुताबिक, ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर हुबली के प्रेजिडेंट होटल में थे। तभी कुछ लोग लोग होटल की लॉबी में उसने मुलाकात के लिए पहुंचे। हमलावरों ने पहले गुरुजी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद चाकू जैसे धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। हमलावरों ने गुरुजी पर 17 बार हमला किया। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- यूपी: देशभर में नए सदस्य बनाएगी सपा, युवाओं पर रहेगा फोकस- अखिलेश यादव
होटल परिसर में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। इसमें हत्या के बाद आरोपियों को भागते हुए देखा जा सकता है. हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे की वजह क्या है इसको लेकर अभी कुछ पता नही चला है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, चंद्रशेखर गुरु जी मूल रूप से बागलकोट के रहने वाले थे और किसी पारिवारिक सिलसिले में हुबली आए थे।