![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-9.36.21-PM-780x470.jpeg)
दिल्ली में ऑक्सीजन के नाम पर की लाखों रुपए की ठगी, जानिए कैसे हुए गिरफ्तार
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी राजधानी दिल्ली में देखने को मिली क्योंकि दिल्ली में कोई भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं है दिल्ली को ऑक्सीजन खरीदने के लिए दूसरे राज्यों से संपर्क करना पड़ रहा था ऐसे में भी कई लोग समझद्रोह की हरकतें करते पकड़े जा रहे हैं जिसमें एक बड़ा नाम नवनीत कालरा का भी शामिल है आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली पुलिस द्वारा एक बार फिर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो ऑक्सीजन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे ठगी का यह सिलसिला एक डेढ़ महीने से चल रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इन ठगों की गैंग को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है।
![Fake of lakhs of rupees](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-9.36.21-PM-1024x691.jpeg)
कौन है आरोपी ?
इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुंदरपुर नालंदा बिहार के निवासी दीपक प्रसाद के नाम से हुई है जिसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है. मिली जानकारी की माने तो आरोपी 2 से 3 महीने के दौरान देशभर में करीब 300 से ज्यादा लोगों से 50 लाख से ज्यादा की रकम थक चुका है आरोपी दीपक का साडू सर्वेश इसको अलग-अलग बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था जिसमें ठगी की रकम जाती थी फिलहाल दीपक की गिरफ्तारी से दिल्ली में कालकाजी जामिया नगर और ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में 3 मामले सुलझा हैं.
टेक्निकल सर्वलाइन से पकड़े गए आरोपी
टेक्नीकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी सुंदरपुर, नालंदा, बिहार से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।