
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर दौरा आज , इन योजनाओं की करेंगे शुरुआत
काशीपुर । उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को काशीपुर दौरे पर जाएगें। सीएम धामी का पौने बारह बजे करीब कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरे के दौरान सीएम धामी काशीपुर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकीकरण नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी दो बजे प्राइम लाइफ केयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। शाम को करीब पांच बजे मुख्यमंत्री देहरादून के लिए वापसी करेंगे।
सीएम पद पर एक बार विराजमान होने के बाद सीएम धामी का यह पहला काशीपुर दौरा है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों पर जुट गया है। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व मंत्री उत्तर-प्रदेश सुरेश राणा, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, केवीएस प्रीमियर ग्रुप के प्रबंध निदेशक देवेंद्र कुमार अग्रवाल, प्राइम अस्पताल के डॉ अर्जुन सिंह बोहरा, गोदावरी बोहरा, डॉ विनय बोहरा, डॉ मोनल बोहरा, लाल सिंह नेगी, चंदन सिंह रावत व अन्य मौजूद रहेंगे।