![](/wp-content/uploads/2021/06/636119830872251469-Facebook-Live-780x470.jpg)
Facebook live पर युवक कर रहा था सुसाइड, FB alert पर दिल्ली पुलिस ने बचाई जान
राजधानी दिल्ली का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां फेसबुक लाइव पर सुसाइड करने की कोशिश करने वाले 39 साल के एक व्यक्ति की जान दिल्ली पुलिस ने बचा ली दरअसल हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका स्थित फेसबुक के ऑफिस से दिल्ली पुलिस के पास फोन गया, दिल्ली पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश को लेकर जानकारी मिलने पर फौरन एक्शन लिया।
![Facebook live](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-05-at-6.17.36-PM.jpeg)
इस बारे में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात पश्चिमी दिल्ली के द्वारिका निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसियों के साथ झगड़े के बाद खुद को चोट पहुंचाते हुए अपने हाथ पर गहरे घाव लगा लिए, जानकारी सामने आई है कि व्यक्ति दुकान में काम करता है और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। युवक ने बताया कि 2016 में अपनी पत्नी की मौत के बाद से वह भावनात्मक रूप से कमजोर हो गया है। पड़ोसियों के साथ कहासुनी ने उसे यह कदम उठाने के लिए उकसाया।
यह भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने दी बाजारों और मॉल को खोलने की इजाजत
लाइव वीडियो शेयर करने से मिल गई मदद
आत्महत्या की कोशिश के इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि ऐसा करते हुए व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव वीडियो को शेयर किया था जब यह सब हो रहा था,तो रात करीब 12:50 पर डीसीपी CYPAD अन्येश रॉय को फेसबुक के अमेरिका स्थित ऑफिस से दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए जा रहे खुद को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो के बारे में अलर्ट किया गया।
यह भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने दी बाजारों और मॉल को खोलने की इजाजत
पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस की साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन (CyPAD), नोडल साइबर यूनिट और अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के बीच स्थापित कोऑर्डिनेशन के हिस्से के रूप में अलर्ट भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति की जान बचा ली।