Politics

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएई राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार से अफगान के हालात पर की चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, यूएई के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार डा अनवर गरगश का स्वागत कर खुशी हो रही है।

नई दिल्ली : बीते सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान के कूटनीतिक सलाहकार अनवर गरगश से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वार्तालाप की। आपको बता दें कि भारत के विदेश मंत्री और अरबी राष्ट्रपति के सलाहकार के बीच यह वार्ता आपसी हितों के क्षेत्रीय चिंताओं पर केंद्रित था।

वहीं, इस पूरे मामले पर माना जा रहा है कि एस जयशंकर और गरगश ने खाड़ी क्षेत्र की समग्र स्थिति के अलावा अफगानिस्तान संकट पर भी विचार-विमर्श किया। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, यूएई के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार डा अनवर गरगश का स्वागत कर खुशी हो रही है। हमने आपसी संबंधों में तेजी से हो रही प्रगति को रेखांकित किया। आपसी हितों की क्षेत्रीय चिंताओं पर चर्चा हुई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएई के वरिष्ठ राजनयिक का भारत दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा किया था और उसके कुछ घंटे बाद ही अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ कर चले गए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सियासी पारा हुआ हाई, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के लिए हुए रवाना

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: