
आम आदमी को झटका ! RBI ने बढ़ाए रेपो रेट, कल से लागू होंगी बढ़ी ब्याज दरें…
बैंकों ने अपने लोन(loan) की ब्याज दरों (interest)और डिपॉजिट रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (rbi) ने 30 सितंबर को हुई समीक्षा बैठक के बाद लगातार चौथी बार रेपो रेट(repo rate) बढ़ाने का फैसला किया था।
बैंकों ने अपने लोन(loan) की ब्याज दरों (interest)और डिपॉजिट रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें 10 अक्टूबर यानि कल से लागू होंगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक 2.75% से लेकर 5.60% ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 999 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च की है, जो 6.25% का रिटर्न देती है।
दिल्ली: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, नहीं पहुंचे नाराज जगदानंद सिंह
सेंट्रल बैंक 7 से 17 दिन की एफडी पर 2.75% और 15 से 30 दिन की एफडी पर 2.90% का ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.00% और 46 से 59 दिन की एफडी पर 3.50%, 60 से 90 दिन की एफडी पर 3.50%, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.00%, 180 से 270 दिन की एफडी पर बैंक 4.65% बैंक रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा हैं. वहीं सेंट्रल बैंक 271 से 364 दिन की एफडी पर 4.75% ब्याज दर एफडी पर ऑफर कर रहा हैं।
1 से 2 साल तक की एफडी का बात करें तो बैंक इस अवधि में 5.55%, 2 से 3 साल के एफडी पर 5.60%, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.50%, 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.60% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 555 दिन की एफडी पर बैंक 5.75% और 999 दिन की स्पेशल एफडी पर बैंक 6.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं।
केंद्रीय बैंक ने इस साल रेपो रेट 1.90% तक की बढ़ा दिए हैं। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में लगातार इजाफा कर रहा हैं। इस फैसले के बाद से कई बैंकों ने अपने टर्म डिपॉजिट्स रेट्स में इजाफा किया। इसमें इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक और कर्नाटक बैंक ने अपनी एफडी रेट्स में हाल ही में इजाफा किया है।