
Madhya PradeshTrending
MP के मुरैना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, 7 घायल
मुरैना : मध्य प्रदेश के जिला मुरैना जिले के बनमोर थाना क्षेत्र अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। चंबल रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) राजेश चावला ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने एएनआई को बताया कि, ”इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, सात घायल हो गए। चावला ने कहा कि कारखाने के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य जारी है. फैक्ट्री में दिवाली के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे। विस्फोट में पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।”