
ED कस्टडी से आजाद हुए नवाब मलिक, कोर्ट ने इतने दिन न्यायिक हिरासत रहने का दिया आदेश
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की ED हिरासत आज खत्म हो गई। अब उन्हें मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि नवाब मलिक 14 दिन यानी 21 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे।
ईडी ने नवाब मलिक को कब किया गिरफ्तार
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को ED ने 23 फरवरी गिरफ्तार किया था। नवाब दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए। वहीं इससे पहले अदालत ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की हिरासत सात मार्च तक बढ़ा दी थी। ईडी ने मलिक को गिरफ्तार कर 3 मार्च तक की रिमांड पर लिया था।
क्या है पूरा मामला…?
दरअसल नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्त होने के आरोप लगे हैं। मलिक पर आरोप है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित जमीन डील से जुड़े रहे है। ईडी अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामले की जांच कर रहा है और हाल ही में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुछ हफ्ते पहले ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को पकड़ लिया था।