दिल्ली : दीपावली पर जलाए जाने वालें पटाखों को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Environment Minister Gopal Rai) ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत इस दीपावली पर दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेंगा। इस फैसले की जानकारी मंत्री गोपाल राय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा की, ”राजधानी में सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू किया गया है”
ये भी पढ़े :- कैबिनेट ने “पीएम श्री” योजना को दी मंजूरी, NCP के तहत 14,600 विद्यालयों का होगा कायाकल्प ..
इसके आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक रहेगी। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा.”
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : राजपथ का नाम बदलने को मिली मंजूरी, NDMC काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला