DelhiTrending

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बड़ा ऐलान, इस दीपावली पर पटाखें पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित …

दिल्ली : दीपावली पर जलाए जाने वालें पटाखों को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Environment Minister Gopal Rai) ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत इस दीपावली पर दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेंगा। इस फैसले की जानकारी मंत्री गोपाल राय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा की,  ”राजधानी में सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू किया गया है”

ये भी पढ़े :- कैबिनेट ने “पीएम श्री” योजना को दी मंजूरी, NCP के तहत 14,600 विद्यालयों का होगा कायाकल्प ..

इसके आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक रहेगी।  यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा.”

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : राजपथ का नाम बदलने को मिली मंजूरी, NDMC काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के इस फैसले की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की, ” इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के साथ एक साझा रणनीति तैयार की जा रही है ।  केजरीवाल सरकार ने पटाखों को बैन करने के पीछे प्रदूषण काे बड़ी वजह बताया है। सरकार की माने तो दिवाली के समय पटाखों फोड़ने से दिल्ली में बहुत बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल जाता है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है।  इसके साथ ही दीवाली के करीब एक सप्ताह तक दिल्ली की हवा बेहद बेहद जहरीली बनी रहती है।  इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं।  इन्हीं कारणों से पिछले साल भी दिवाली से पहले दिल्ली में पटाखों को बैन कर दिया गया था। ”

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: