
चुनावी ड्यूटी के दौरान शिक्षक की हुई मौत , गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
बिहार। बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पटना जिले के बिहटा में चुनावी ड्यूटी के दौरान एक सह शिक्षक की हर्ट अटैक से मौत हो गई है। मृत सहायक अध्यापक की पहचान थाना क्षेत्र के दोघड़ा छिलका निवासी मुंद्रिका प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन प्रसाद के रूप में हुई है।
परिजन लगा रहे बीडीओ व बीईईओ पर हत्या का आरोप
अध्यापक की मौत के बाद उसके साथियों और परिजनों में खासा गुस्सा देंखने को मिल रहा है। उनका आरोप है कि प्रखंड चुनाव अधिकारी ने छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया है और इसके साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने सड़क जाम कर दिया है। आक्रोश में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सड़क पर टायर जला कर गुस्सा जाहिर किया । इसके साथ ही बीडीओ व बीईईओ के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए , जमकर नारेबाजी की है। जिसके बाद हरकत में आए दानापुर एसडीओ विक्रम वीरकर और एलआरडीसी रवि प्रकाश द्वारा मुआवजा और सरकारी प्रक्रिया के तहत नौकरी मिलने के मौखिक आश्वासन देकर रोड खाली करवाया है। फिलहाल परिजनों को सीओ कन्हैया लाल की तऱफ से 20000 रुपये दाह संस्कार हेतु प्रदान किया गया है।
अधिकारियों ने नहीं दी छुट्टी
आपको बता दे कि बिहटा के राघोपुर स्थित बाजार समिति के बने मतगणना केंद्र पर जमुनापुर पंचायत के 14 नंबर टेबल पर ईवीएम कलेक्शन में सुदर्शन प्रसाद की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान बुधवार की देर रात उसने सीने में तकलीफ होने की बात कहते हुए अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन बीडीओ और बीईईओ ने छुट्टी देने की बजाय उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की हिदायत दी। जिसकी वजह से मजबूर सुर्दशन ड्यूटी करते रहे और फिर उनकी हर्ट अटैक के चलते मौत हो गयी।