प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन के करीबी के घर की छापेमारी, भारी मात्रा में सोना और कैश किया बरामद
ब्रेकिंग
दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) के करीबी के घर से कैश और सोना बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी द्वारा की गई छापेमारी में मंत्री सत्येंद्र जैन के एक बेहद करीबी के घर से करीब 2.82 करोड़ रुपए का कैश और एक किलो से अधिक सोना बरामद किया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन ईडी ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया। जिसके बाद सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक ईडी की हिरात में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के परिसरों में 6 जून को की गई छापेमारी के दौरान गुप्त किए जाने वाले अस्पष्ट स्रोतों से PMLA के तहत 2.82 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए। आगे की जांच जारी है: ED pic.twitter.com/AzdhIJZtQ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2022