
Mulayam Singh death : शुद्धि संस्कार में शामिल हो सीएम नीतीश कुमार ने परिवार को बंधाया ढांढस, ट्वीट कर कही ये बात
इटावा : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके सैफई में दुःख का माहौल है। आज उनके परिजनों ने शुद्धि संस्कार पूरा किया। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी सैफई पहुंचे। वे भी शुद्धि संस्कार में शामिल हुए और परिवार को ढांढस बंधाने का काम किया।उन्होंने ट्वीट किया- आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.। वहीं दोपहर बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैफई पहुंचे और अखिलेश से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस संस्कार के दौरान दिवंगत मुलायम सिंह के अभी परिजन उनके आवास पर एकत्रित हुए और शोक का माहौल बना है। लोग दूर – दूर से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचे। चारों तरफ मुलायम सिंह के बारे में ही लोग चर्चा कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सुबह ट्वीट करके लिखा-आज पहली बार लगा बिन सूरज के उगा सवेरा।
ये भी पढ़े :- UP : मायावती ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- सूबे को गड्ढा-मुक्त बनाने का दावा खोखला
सीएम नीतीश ने संवेदना व्यक्त की …
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बुधवार की दोपहर सैफई गांव पहुंच गए। उन्होंने अखिलेश यादव समेत परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद नरेश अग्रवाल, विजय बहादुर पाठक सभापति विशेषाधिकार समिति का भी सैफई पहुंचने की संभावना है।