India Rise Special

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच जारी है मुठभेड़, दो से तीन आतंकियों के होने की संभावना

जम्मू : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा(kupwara) में रविवार में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। फिलहाल अभी मुठभेड़(Encounter) जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं जो छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं। इसके साथ ही मारा गया आतंकी पाकिस्तानी बताया जा रहा है । मृतक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सदस्य बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : ”जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू” : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) की तरफ से ट्विटर पर ट्वीट कर दी गई जानकारी में बताया गया कि, ” कुपवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकी शौकत अहमद शेख(Shaukat Ahmed Sheikh) की निशानदेही पर लोलाब क्षेत्र में आतंकियों के एक छिपने के ठिकाने में दबिश दी थी। कुपवाड़ा पुलिस ने इस अभियान को सेना की 28 आरआर के साथ मिलकर चलाया और जब सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे तो वहां छिपे दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों के जबाव हमले में एक आतंकी ढेर हो गया। इस गोलीबारी में गिरफ्तार आतंकी शौकत अहमद शेख के भी फंसे होने की सूचना है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भी एक आतंकी के मारे जाने व दो से तीन के घेरे में फंसे होने की पुष्टि की है।”

ये भी पढ़े :- बारिश और बढ़ती गर्मी के चलते धर्मशाला में बदली गयी स्कूल की टाइमिंग, जानिए क्या है नई समय सारिणी

फिलहाल क्षेत्र में कितने आतंकी छिपे हैं, इस बारे अभी तक सुरक्षाबलों को पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के निकलने के रास्तों को बंद कर दिया है ताकि आतंकी भाग न सकें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: