सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ के तीन जवान बुरी तरह से जख्मी
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर खबर आमने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तीन सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हाल में निर्मित एक शिविर में गोलीबारी कर दी है। जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने मीडिया से बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के एलमागुंडा शिविर के आसपास नक्सलियों के एक समूह ने सुबह करीब छह बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान तीन जवान गंभीर रूस से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जारी है नक्सलियों की खोज
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि घटना में सीआरपीएफ के दूसरी बटालियन के हवलदार हेमन्त चौधरी, आरक्षक बसप्पा और ललित बाघ घायल हुए हैं। हमलावर नक्सलियों फरारा है, जिनकी खोज शुरू कर दी गई है।