
कोरोना थमती रफ़्तार के बीच अब सरकार का ध्यान रोजगार पर भी गया है। इसी क्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज S.P. M College में अनेक नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं। इस भर्ती द्वारा नॉन टीचिंग के 19 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन के लिए अपना निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / कूरियर / जनरल डाक द्वारा भेजना होगा । सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ उम्मीदवार द्वारा विधिवत भरा गया आवेदन पत्र प्रिंसिपल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज , पंजाबी बाग (पश्चिम), नई दिल्ली -110026 तक 16 जुलाई तक पहुंच जाना चाहिए।
फीस के लिए माँगा गया डिमांड ड्राफ्ट प्रिंसिपल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (महिलाओं के लिए), पंजाबी बाग (पश्चिम), नई दिल्ली -110026 दिल्ली के नाम पर ही लगाने का निर्देश दिया गया है।
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। जबकि ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क अदा करना होगा।
- सामान्य महिला उम्मीदवार- 500 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार- 400 रुपये
पदों का विवरण
एक पद प्रशासनिक अधिकारी , सीनियर पर्सनल असिस्टेंट ,सीनियर असिस्टेंट ,प्रयोगशाला सहायक के लिए एक एक पद तथा तबला संगीतकार के लिए 3 पद।
कनिष्ठ सहायक , प्रयोगशाला परिचारक तथा पुस्तकालय परिचारक के लिए 4 -4 पदों हेतु आवेदन मँगाए गए हैं।