
नई दिल्ली: राष्ट्रपति कोविन्द ने IIM नागपुर के नए कैंपस का किया उद्घाटन
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान समेत महाराष्ट्र के मंत्री नितिन रावत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(kovind) ने आज भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम नागपुर(iim nagpur) के स्थाई परिसर का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति(president) ने कहा कि इस संस्थान से निकला हुआ हर छात्र बहुत ही काबिल बनने वाला है। इतना ही नहीं उन्होंने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भी कहा और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आई आई एम नागपुर का परिस्थिति तंत्र छात्रों को नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की मानसिकता प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी(nitin gadkari) और धर्मेंद्र प्रधान(dharmendra pradhan) समेत महाराष्ट्र के मंत्री नितिन रावत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।
# झांसी: मुख्यमंत्री योगी ने झाँसी में किया वातानुकूलित जिम्नास्टिक हॉल लोकार्पण
# Weather: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, हीट वेव की चेतावनी…
आपको बता दें कि यहां आई आई एम महाराष्ट्र के नागपुर स्थित दहेगांव मौजा में बनाया गया है। आधुनिक चीजों की आवश्यकता को देखते हुए इसमें कई नई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। इससे कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान की गई है। इस संस्थान की शुरुआत 2015 में की गई थी।
दरअसल आई आई एम नागपुर का पहला काम पर बजाज नगर स्थित एनआईटी के परिसर में था। इसके बाद आई आई एम कोई स्थाई कैंपस के लिए दहेगांव में 132 एकड़ की जमीन राज्य सरकार ने दी जिसके बाद यहां पहले चरण में 600 विद्यार्थी क्षमता की सुविधाएं 50,000 से अधिक वर्ग मीटर में तैयार हो गई है। वहीं इस कैंपस में एकेडमिक कंपलेक्स, लाइब्रेरी ऑफ फैकेल्टी हाउसिंग जैसी सुविधाएं हैं।