CM नीतीश कुमार के विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, वजह जान रह जाएंगे दंग
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को गया में इमरजेंसी लैंडिंग(emergency landing) कराई गई। वह राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने निकले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सीएम जहानाबाद और अरवल सहित कई जिलों का हवाई दौरा करने के लिए निकले थे।
ये भी पढ़े :- जन्माष्टमी के मौके पर भूकंप के झटकों से कांपी उत्तराखंड की धरती, प्रदेश वासियों में दहशत
हवाई दौरे के दौरान खराब मौसम के कारण सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बता दें कि बिहार में कम बारिश के कारण कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री सूखे के हालातों का जायजा लेने वाले थे। हालांकि, अब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से वापस पटना लौट सकते हैं।
ये भी पढ़े :-Bigg Boss 16 के लिए सलमान ने रखी बड़ी शर्त, जानिए क्या है मांग ?
मुख्य सचिव सुबहानी विमान में थे सवार
वहीं, सीएम नीतीश के गया में उतरने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि खराब मौसम के कारण गया में सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारा गया है। उनके साथ बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद हैं।