
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं। अब आगामी चरणों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में उन्होंने आप उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, तीन चार दिन पहले दिल्ली में हम लोगों ने सरकारी स्कूलों में 12 हजार नए कमरे बनाकर तैयार किये हैं। इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड और स्कूलों में लिफ्ट लगवाई है। ऑडिटोरियम बनाए हैं। पिछले 7 सालों में आप सरकार ने स्कूलों में 20 हजार कमरे बनाये हैं। पूरे देश की सरकारें मिला लो उन्होंने स्कूल में इतने कमरे नही बनाये जितने हमने अकेले दिल्ली में बनाये हैं।
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, हमने दिल्ली में तीन विश्वविद्यालय बनाये हैं। दिल्ली में हमने 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक बनाये हैं। 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम आप की सरकार ने किया है। यूपी का बजट 5 लाख करोड़ है। लेकिन कोई कॉलेज-स्कूल, अस्पताल डिस्पेंसरी नहीं बनाई। आखिर ये पैसा कहां गया।
पिछले कुछ दिनो से ये राहुल प्रियंका गांधी अमित शाह मोदी जी चारो मिलकर कह रहे है केजरीवाल आतंकवादी हूँ। आप लोग बताओ मैं आतंकवादी लगता हूं। केंद्र में मोदी यूपी में योगी जी का राज है। उसके बाद एक काम भी गिनाने को नहीं हैं। इसलिए यह लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं। कोई आतंकवादी पढ़ाई करवाता है क्या, स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, क्या सैनिकों को 1 करोड़ रुपये देता है ?