नए सीएम का आज हो सकता है चुनाव, धर्मेंद्र प्रधान व कृष्णन रेड्डी पहुंचे कर्नाटक
शाम 5:00 बजे दोनों मंत्रियों के साथ कर्नाटक के विधायकों की होगी बैठक। बैठक में सीएम पद के लिए नए नेता का किया जाएगा चुनाव।
कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कर्नाटक के सीएम पद से येदुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान को वहां पर नए मुख्यमंत्री के चुनाव करने के लिए भेजा जाएगा।
आज शाम 5:00 बजे दोनों मंत्रियों के साथ कर्नाटक के विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा जो कर्नाटक के नए सीएम पद पर बैठाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के सीएम पद की दौड़ में कई बड़े नाम शामिल हैं। जैसे अरविंद बेलाड, पाटिल यतनाल और मुरुगेश निरानी समेत कुछ दूसरे नाम भी सामने आ रहे हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस एन एल ऑफर लिंगायत समुदाय से संबंध रखते थे जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में इस समुदाय की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई 2021 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री बच्चे अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा था कि उनके इस निर्णय के लिए उनपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं था।
आपको बता दें कि येदुरप्पा कर्नाटका के 4 बार सीएम रह चुके हैं। नए सीएम के पद पर बैठने तक फिलहाल वो बतौर कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे।
उन्होंने दो वर्ष पूरे करने के बाद इस पद से इस्तीफा दिया। येदियुरप्पा ने कहा है कि वो अगली बार पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए जी-जान से काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: वेटलिफ्टंग में रायपुर के नाम 7 गोल्ड सहित 18 मेडल