
मेरठ समेत सात जनपदों में कल से संचालित होंगी 75 ई- बसें
बसों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर संचालन होगा।
लखनऊ: नए वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर के बाद प्रदेश के साथ अन्य शहरों में 4 जनवरी से इस सिटी बसों का संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन शहरों में मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा शामिल है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को शाम 5:30 बजे लखनऊ से इन बसों का वसूली लोकार्पण करेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ई सिटी बसों का संचालन हो रहा है। वही आप इन 7 शहरों में 75 की बसें संचालित होंगी। बताया जा रहा है कि मेरठ में 15 और अन्य शहरों में दद्दा सिटी बसें चलेंगी। जानकारी के मुताबिक इन बसों का निदेशालय स्तर पर सड़कों के हिसाब से आवंटन नहीं हुआ है वहीं बसों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर संचालन होगा।
नगरी परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तक उत्तर प्रदेश के 7 जनपदों में संचालित होने वाली बसें प्रत्येक जनपद में पहुंच जाएंगी
जनपदों में बसों के संचालन का जिम्मा पी एम आई कंपनी को सौंपा गया है। जनपदों में बसों के संचालन के बाद लोगों का सफर शुभम होगा वहीं लोगों को ज्यादा देर तक सवारियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार 4 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से इंसाफ शहरों में संचालित होने वाली ई सिटी बसों का लोकार्पण वर्चुअल करेंगे।