India Rise Special

” पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के आठ फैसलों ने बदली देश की तस्वीर” – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल

पटना। एनडीए सरकार (NDA government) के आठ साल पूरे होने पर पार्टी के नेता अपनी कामयाबियां गिनाने में जुटे हैं। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल(Dr. Sanjay Jaiswal) ने कहा, ”कई ऐतिहासिक उपलब्धियों व निर्णयों के बीच केंद्र में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के आठ वर्ष पूरे हो गए। ये वर्ष देश को नाउम्मीदी के अधंकार से आशाओं के प्रकाश की तरफ बढ़ाने वाले हैं।”

ये भी पढ़े :- मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दुष्प्रचार के गर्भ से पैदा हुई धामी सरकार – पूर्व सीएम हरीश रावत

इसके आगे बोलते हुए संजय ने कहा कि, ”सरकार के आठ फैसले ऐसे रहे हैं, जिनकी चर्चा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हुई और देश में इनका बड़ा असर दिखा। संजय बोले- जन आकांक्षा की पूर्ति हुई जायसवाल ने कहा कि, ”इन वर्षों में कई कीर्तिमान बने और टूटे। प्रधानमंत्री ने कई ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने देश की दशा-दिशा बदली। इन फैसलों से जन आकांक्षाओं की पूर्ति हुई साथ विश्व पटल पर देश की छवि मजबूत हुई। उन्होंने फेसबुक वाल पर सरकार के आठ निर्णयों को चर्चित करार देते हुए कहा कि ये ऐसे निर्णय रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहे और देश में इनका असर दिखा।”

ये भी पढ़े :- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अवंतीपोरा में जारी मुठभेड़, 2 आंतकी हुए ढेर

संजय जायसवाल ने गिनाए सरकार के आठ महत्वपूर्ण फैसले

संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार के उन आठ बड़े फैसलों को गिनाते हुए बताया की, ” विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता, कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, छोटी चीजों के लिए विदेश पर निर्भरता के बजाय आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प, शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को समाप्त करना, सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी को प्रभावी बनाना आदि निर्णयों से पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ” जायसवाल ने कहा कि, सरकार के ये निर्णय उसकी कर्मठता, निर्भयता, लगनशीलता और दूरदर्शिता के प्रमाण हैं। साफ नीयत, सही विकास से लिए फैसले बताते हैं कि देश अपने पुरातन गौरव को प्राप्त करने की राह में मजबूती से बढ़ रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: