
खुशखबरी ! छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन
शासन के फरमान के बाद नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने छात्रों का चयन करने का निर्देश दिया है।
लखनऊ: उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो प्रदेश सरकार की योजना के तहत स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण का इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण की तैयारी शुरू की है। शासन के फरमान के बाद नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने छात्रों का चयन करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश सरकार की योजना के तहत संभल जिले के शिक्षण संस्थानों में स्नातक और परास्नातक कोर्स कर रहे छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन मिलने हैं। आवेदन करने वाले बीस हजार पांच सौ छात्रों में से उन्नीस हजार सात सौ सात छात्रों को चिह्नित किया गया था। लखनऊ में हुए कार्यक्रम में एक सौ नब्बे छात्रों को टेबलेट और दस को स्मार्टफोन मिले थे।
इसके बाद संभल जिले को लखनऊ से टेबलेट और स्मार्ट फोन मिले। आंकड़े पर गौर करें तो वर्तमान में दो हजार बीस टेबलेट और पांच हजार सात सौ सत्तर स्मार्टफोन का स्टाक है। विधानसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते छात्रों को वितरण नहीं हो सका था। चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन ने छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तैयारी शुरू कराई है। नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी ने शिक्षण संस्थानों के जिम्मेदारों को डिजीशक्ति पोर्टल पर अपने लॉग इन से छात्र छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण के लिए चयनित करने का निर्देश दिया है।