Trending

शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद -उल – अजहा की नमाज, नामाजियों ने की देश की उन्नति और खुशहाली की दुआ

देहरादून :  देश भर में आज कुर्बानी का पर्व ईद – उल – अजहा(Eid-ul-Adha)  (बकरीद) बनाई जा रही है. उत्तराखंड में सुबह ही राज्य के कई सारे मस्जिदों में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गयी. वहीं धर्मगुरुओं ने प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कर इस पर्व को मनाने की अपील की। बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

ये भी पढ़े :- पीएम मोदी समेत देश के इन दिग्गज नेताओं ने लोगों को दी ईद-उल-अजहा शुभकामनाएं …

समाजसेवी नौशाद अली ने इन दिनों देश का माहौल को देखते हुए बकरीद के अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा की , ”ईद उल अजाह का त्योहार शांति और श्रद्धा से मनाने की गुजारिश की है. इसके साथ उन्होंने कहा कि, कुर्बानी के दौरान दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें और कुर्बानी के बाद साफ सफाई का विशेष प्रबंध करें। कुर्बानी के अवशेष इधर उधर ना हो सके।” पुलिस -प्रशासन को ईद उल अजहा के पर्व पर सुरक्षा और साफ सफाई के खास इंतजाम करने चाहिए। रविवार को सबसे पहले ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इसके बाद कुर्बानी की रस्म हुई। उन्होंने खुले स्थानों पर कुर्बानी की रस्म अदा ना करने की अपील की।”

 

जिला रूडकी में बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा है. शहर की दोनों कोतवाली की तरफ से ड्यूटी प्वाइंट चिहि्नत किए गए हैं। ड्यूटी प्वांइट पर रविवार सुबह से ही पुलिस की तैनाती कर दी गई.इसके अलावा जिन गांव में पूर्व में तनाव की स्थिति रही थी। वहां पर पुलिस की पैनी नजर है।

ये भी पढ़े :- CM योगी ने अमरनाथ यात्रा में लापता और फंसे लोगों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक ईदगाह के आसपास रहने वाले मवेशी पालकों को भी नोटिस जारी कर नमाज के समय मवेशियों को बांधकर रखने को कहा है। इस बार इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। पुलिस की तरफ से ताकिद किया गया है कि कुर्बानी की वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर पोस्ट न करे। आपत्तनिजक पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही गई है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बकरीद पर सुरक्षा के कड़े बंदोस्त हैं। शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपेटगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: