ईडी ने अनिल परब और अनिल देशमुख को भेजा नोटिस, राउत बोलें- यह नोटिस डेथ वारंट नहीं बल्कि लव लेटर है
संजय राउत ने कहा कि ईडी की ओर से जो नोटिस जारी हुआ है वह डेट वाले नहीं बल्कि हमारे जैसे नेताओं के लिए लव लेटर है। हाल ही में महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार को तोड़ने की असफल कोशिशों के बाद ऐसे लव लेटरों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है।
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के सांसद संजय राउत अक्सर ही अपने किसी ना किसी बयान को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने ईडी की ओर से उद्धव सरकार के मंत्री अनिल परब को जारी नोटिस को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पॉलिटिकल कार्यकर्ताओं के लिए यह नोटिस डेथ वारंट नहीं बल्कि लव लेटर होता है। आपको बता दें कि ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और अनिल परब को कल यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इस पूरे मामले पर सोमवार को शिवसेना सांसद ने मीडिया से वार्तालाप किया। मीडिया से वार्ता करते समय राउत ने कहा कि ईडी की ओर से जो नोटिस जारी हुआ है वह डेट वाले नहीं बल्कि हमारे जैसे नेताओं के लिए लव लेटर है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र विकास आघाडी की सरकार को तोड़ने की असफल कोशिशों के बाद ऐसे लव लेटरों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है।
इससे पहले भी बीते दिन रविवार को संजय रावत ने इस कार्यवाही को बदले की कार्रवाई बताया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘वेल डन, जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा खत्म हुई वैसे अनिल पर्व को ईडी ने समन भेज दिया। हमें केंद्र से यही उम्मीद थी। केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। क्रोनोलॉजी समझिए, हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। जय महाराष्ट्र।’
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे के बीच सियासी उठापटक तेज हो गई है। नारायण राणे के द्वारा उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहने के बाद ही महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद रानी ने कहा था कि अनिल परब के कहने पर ही उन्हें रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने एक बार फिर की एयर स्ट्राइक, 6 बच्चों समेत 9 की मौत