उत्तरकाशी में महसूस हुई भूकम्प के झटके, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.6 तीव्रता
उत्तरकाशी : उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आज रविवार को दोपहर 12 बजे भूकम्प(earthquake) के झटके महसूस किये गये है. इन झटको की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत साफ़ देखने को मिल रही है. जिले में एक दिन मे दो बार भूकम्प के झटकों को महसूस किया गया. हला भूकंप दोपहर 12.37 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। वहीं दूसरा झटका 12.54 बजे दूसरा झटका महसूस हुआ, जो कि हल्का था।
ये भी पढ़े :- नूंह डीएसपी हत्याकांड : हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी समेत इन स्थानों पर महसूस किये गये भूकम्प के झटके
उत्तरकाशी के साथ – साथ जिला मुख्यालय, भटवाड़ी, डुंडा, गंगोत्री, चिन्यालीसौड़ और यमुना घाटी में भी महसूस हुए। हालांकि गनीमत ये रही कि कही से भी नुकसान की कोई भी खबर नहीं आई है. इसी साल अप्रैल में भी उत्तरकाशी में भूकम्प के झटकों को महसूस किया गया. भूकंप के झटके पुरोला, मोरी, नौगांव और बड़कोट क्षेत्र में महसूस किए गए थे। ये क्षेत्र हिमाचल की सीमा से सटे हुए हैं।
ये भी पढ़े :- अब बिहार के सभी सरकारी अस्पताल होंगे वेंटिलेटर से लैस , स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराएगा ये सुविधाएं
भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है उत्तरकाशी जिला
गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। इसके बाद 1999 के भूकंप ने भी उत्तरकाशी को डराया था।